बंद करे

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

किसानों की फसल के संबंध में अनिश्चितताओं को दूर करने के लिये  कैबिनेट ने 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुयी हानि को किसानों के प्रीमियम का भुगतान देकर एक सीमा तक कम करायेगी।

इस योजना के लिये 8,800 करोड़ रुपयों को खर्च किया जायेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत, किसानों को बीमा कम्पनियों द्वारा निश्चित, खरीफ की फसल के लिये 2% प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1.5% प्रीमियम का भुगतान करेगा।

इसमें प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के खिलाफ किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली बीमा की किस्तों को बहुत नीचा रखा गया है, जिनका प्रत्येक स्तर का किसान आसानी से भुगतान कर सके। ये योजना न केवल खरीफ और रबी की फसलों को बल्कि वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती है, वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिये किसानों को 5% प्रीमियम (किस्त) का भुगतान करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया देखे : http://pmfby.gov.in/   या  http://agri-insurance.gov.in/

बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर

बीमा योजनाओं के दिशानिर्देश

प्रीमियम और बीमा राशि रिपोर्ट

किसान आवेदन

डैशबोर्ड / कंपनी दर फसलों

सीसीई कृषि संस्करण डाउनलोड करें

बीमा योजनाओं के दिशानिर्देश

<<बिहार राज्य फसल सहायता योजना>>

<<बिहार राज्य फसल सयता योजना मोबाइल एप्प्स>>

<<बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु कृषकों का ऑनलाइन निबंधन का प्रतिवेदन>>

 

पर जाएँ: http://pmfby.gov.in/

जिला सांख्यिकी कार्यालय, समाहरणालय, शेखपुरा

जिला सांख्यिकी कार्यालय, समाहरणालय, शेखपुरा -811105
स्थान : जिला सांख्यिकी कार्यालय, समाहरणालय, शेखपुरा | शहर : शेखपुरा | पिन कोड : 811105
फोन : 06341224903 | मोबाइल : 9431208685 | ईमेल : dao-she-bih[at]nic[dot]in