स्वच्छ भारत मिशन – ओडीएफ ट्रैकिंग
सार्वभौमिक स्वच्छता कवरेज प्राप्त करने और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए, भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया। मिशन समन्वयक पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के सचिव होंगे। (एमडीडब्लूएस) दो उप-मिशनों के साथ – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)। मिशन का लक्ष्य महाराष्ट्र सरकार को अपनी 150 वीं जयंती पर महात्मा गांधी को उचित श्रद्धांजलि के रूप में 201 9 तक एक स्वच्छ भारत प्राप्त करना है।
रिपोर्ट
[ए 03] स्वच्छ भारत मिशन लक्ष्य बनाम विस्तार की आधार पर उपलब्धि
[एफ 42] घोषित और सत्यापित ओडीएफ गांवों की स्थिति
[एफ 28 (ए)] अपलोड की गई आईएचएचएल तस्वीरों का सारांश
[एफ 24] स्वच्छगढ़ी विवरण स्थिति
[एच 18] शिकायत की स्थिति प्राप्त की
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) रिपोर्ट ट्रैकिंग
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य है जिसे केन्द्र प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) (SBM-G) तथा राज्य सम्पोषित लोहिया स्वच्छता योजना के प्रावधानों से पूरा किया जाना है। इस अभियान के तहत १.६६ करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध करवाना तथा बिहार को 02 अक्टूबर, 2019 तक खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत गंगा कार्य योजना (नमामि गंगे) के तहत राज्य के 12 जिलों यथा; बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कटिहार, खगरिया, लखीसराय, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, सारण, तथा, वैशाली जिलों में गंगा किनारे अवस्थित 61 प्रखंडो के 307 पंचायतो में शौच मुक्त बनाये जाने का लक्ष्य है ।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) का उद्देश्य :-
क) “खुले में शौच मुक्त बिहार” के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समयबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का आच्छादन।
ख) स्वच्छता अभियान की गतिविधियों से विभिन्न भागीदारों यथा पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों, संकुल स्तरीय संघों, ग्राम संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, नि:शक्त स्वयं सहायता समूह विभिन्न सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों को सम्मिलित करना।
ग) सामूहिक व्यवहार परिवर्तन तथा स्वच्छता विषयक सुरक्षित आचार सुनिश्चित करने के लिए समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता (CLTS) की रणनीति को अपनाना जो सारे समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे।
घ) समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु ठोस एवं तरल अवशिष्ट के प्रबंधन (SLWM) का क्रियान्वयन।
पर जाएँ: https://sbm.gov.in/sbmReport/home.aspx
डीआरडीए, एसबीएम सेल, समाहरणालय, शेखपुरा
डीआरडीए, एसबीएम सेल,
समाहरणालय, शेखपुरा-811105
स्थान : डीआरडीए, एसबीएम सेल, समाहरणालय, शेखपुरा | शहर : शेखपुरा | पिन कोड : 811105
मोबाइल : 9431818372 | ईमेल : ddc-sheikhpura-bih[at]nic[dot]in